बेरीनाग नगर पंचायत मे समस्याओ के निराकरण को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन।

 नगर की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से गुस्साएं शिष्ट मंडल ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया।

बेरीनाग न्यूज लाईन संवादाता
—————————————–

नगर की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से गुस्साएं शिष्ट मंडल ने नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान नगर की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोरा के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नंन्दा बल्लभ पांडे को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि नगर की सड़कों में नालियां और कलमठ चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। साथ ही लोगों की दुकानों और घरों में भी घुस रहा है। जिससे दुकान स्वामियों को खासा नुकसान हो रहा है और राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पुराना बाजार में धारे की सफाई, कूड़ा निस्तारण के लिए गाड़ी की व्यवस्था और सुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर नगर की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो वे नगर पंचायत के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Share This News