बेरीनाग नगर में पोलीथीन पर चले अभियान मे छ: दुकानदारों का चालान कर फाईन वसूला।
बेरीनाग नगर में पोलीथीन पर चले अभियान मे छ: दुकानदारों का चालान कर फाईन वसूला।

न्यूज लाईन संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग नगर में बुधवार को राजस्व विभाग,नगर पंचायत, व पुलिस ने संयुक्त रूप से पोलीथीन व नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर में इस दौरान 6 दुकानदारो के पोलोथीन का उपयोग करते हुए पकडे गये इन दुकानदारो से 1700रू जुमांना वसूला गया ! नगर पंचायत ईओ प्रवीण सक्सेना ने बताया नगर मे किसी को भी कचडा कूडेदानो से बाहर फेकने और दुकानदारो ने पोलीथीन का प्रयोग किया तो उनके खिलाफ कारवंही की जायेगी। पोलीथीन व कचरा अभियान में राजस्व विभाग से वीरेन्द्र सिंह बोरा, ईओ प्रवीन सक्सेना,एस आई सुमेन्द्र सिहं मौजूद रहे।
