बेरीनाग नगर में मिली अज्ञात महिला
बेरीनाग नगर में मिली अज्ञात महिला
कायांलय संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग नगर में मगल वार के दिन में करीब 1बजें एक अज्ञात महिला जी आई सी रोड में बेहोसी की हालत मे नाली में पडी मिली । लोगो ने महिला को 108 से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया। महिला न तो बोल पा रही हैं न खाना खा रही और ना ही चल पा रही है। शाम को स्टाप नर्स आरती गौतम उस के लिये खाना लेकर आयी लेकिन उस ने कुछ भी नहीं खाया। आरती ऩे बताया की उस महिला की हालत देख कर उसने डॉ सन्दीप कुमार को जानकारी दी और बेरीनाग पुलिस को सुचना दी सुचना मिलते ही 8 बजें पुलिस स्वास्थ केन्द्र पहुँची। और उसकी जानकी जानकारी ली और उस महिला की स्वास्थ कमिंयो से देख रेख करने को कहा । पुलिस ने बताया कि महिला से बात कर के उसके घर का पता किया जायेगा । और इसको उसके घर छोडा जायेगा!