बेरीनाग निकाय चुनावो मे बेरीनाग  के कई वाडो से लोगो के नाम गायब ।

बेरीनाग निकाय चुनावो मे बेरीनाग  के कई वाडो से लोगो के नाम गायब ।

बेरीनाग न्यूज लाईव कायांलय संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग नागर निकाय निर्वाचक लिस्ट से कई लोगो के नाम गायब,होने तथा नगर पंचायत के लोगो को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तंगत  शौचालय के लिंए 5000 रू0 से धनराशि  को बंढा कर 12000रू0 करने के लिये महिला संघषं संगठन के महिलाओ ने समाज सेवी प्रकाश बोरा के नेतृत्व मे एसडीएम बेरीनाग को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे माँग की है कि निवांचन मे नामावली मे
बी एल ओ के रसीद देने के बाद भी  कई लोगों के नाम गायब हैं । जिसमे उन्होने बड़ी साजिश होने  का संदेह  जताया हैं ।इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की। जबकि लोग 2002 से  ग्राम पंचायत व लोक सभा बिधानसभा चुनवों वोट दे चुके हैं ।आज तक कभी ऐसा  लोगो के नाम गायब नही हुये। वही इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच करने की माँग की है।
और नगरपंचयत मै शैचालय के निमार्ण के लिए 5000 दिया जा रहा हैं जिसमे शौचालय का निमाणं नही किया जा सकता है।इसकी घनराशि को बढा कर ग्राम पंचायत के बराबर 12000 या उससे अधिक करने की माँग की है
ज्ञापन देने वालो में देव सिह गैडा,प्रकाश बोरा,पुष्कर लाल,कविता खडाई,नीमा रावत,विधा रावत,उदय राम,समेत कई लोग मौजूद रहे।

Share This News