बेरीनाग बेलडाआगर की महिलाओं ने खनन मशीनो से न करने की माँग ।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग तहसील क्षेत्र बेलडाआगर की महिलाओं ने ब्रहस्पतिवार को खनन मशीनो से न किये जाने को लेकर एस डी एम को ज्ञापन दिया। ग्रामीण महिलाओं ने तहसील में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को बताया बेलडाआगर में खडिया खनन का कार्य किया जा रहा है। खड़िया खनन में बडे बडे मशीनों से खड़िया खोदा जा रहा हैं महिलाओं ने बताया खड़िया खनन करते करते अब आवासीय मकानों की दूरी 45 मीटर के करीब हो रही मशीनों काम जब खनन का कार्य सुबह से रात चल रही है। घरो के आस पास रहने पर डर लग रहा है। घर के आस पास खनन से दरारें आ रही है। बेलडाआगर गॉव में अनुसूचित जाति के 60 परिवार रहते है। उनका कहना हैं गॉव में निरीक्षण कर के खनन का कार्य मशीनों से ना कर मजदूरों से कराये जाने की माँग की है। ज्ञापन देने वालो मे हेमा देवी,कविता देवी,भागीरथी देवी, दीपा देवी, अनीता देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, गीता देवी, हीरा देवी, शीला देवी, भावना देवी.मन्जू ने विज्ञापन देने में मौजूद थे।