बेरीनाग महाविधालय में शौयं दिवार का अनावरण समारोह संम्पन्न

बेरीनाग राजकीय महाविधालय बेरीनाग मे मंगलवार को मोदी सरकार के देशभक्तो के संम्मान मे चलाये जा रहे कायंक्रम   के तहत महाविधालय बेरीनाग में  शौयं दिवार कायंक्रम संम्पन्न हुआ।  शौयं दिवार कायंक्रम का स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने रिबन काटकर अनावरण किया।  शौयं दिवार  मे कालेज में देश के 21 परमवीर चक्र विजेताओ की फोटो व जीवनी लगायी गयी है।  इसके बाद विधायक ने कालेज परिसर मे लगी सरस्वती के चित्र मे माल्यांपण किया। कायंक्रम की सुरूआत छात्राओ ने सरस्वती बन्दना तथा स्वागत गीत से किया। इस मौके पर प्राचायं डी0के0 पाडे  ने  विधायक को  कालेज की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक ने कहा कि मै अपने विधान सभा क्षेत्र मे शिक्षा व्यवस्था को लेकर चितित हूँ तथा मेरा तो पहला उद्देंश्य ही विघालयो में शिक्षण व्यवस्था को मजबूत करना है। तथा मे अपने स्तर से प्रयास ंभी कर रही हू। मैने महाविधालय मे टीचरो की व्यवस्था करने के लिए उच्चधिकारियो से वातां चल रही है जल्दी ही  टीचरो की व्यवस्था कर ली जायेगी। बेरीनाग महाविधालय मे एम ए मे अग्रेजी बिषय लाने का भी प्रयास जारी है। अथंशास्त्र व फिजिक्स के टीचरो की व्यवस्था जल्दी ही कर ली जायेगी। और उन्होने कहा कि कालेज मे विवेकानंद व कालेज मे कालेज कायंक्रमो के लिए हाल बनाये जाने के लिए सरकार से अनुरोध किया जा रहा है जल्दी ही इस समस्या का भी समाधान कर लिया   जायेगा। उन्होने विंधायक निंधि से कम्पयूटर व लैब के विस्तार के लिए ढेड लाख रू0   महाविधालय को  देने की घोषणा की।

इस मौके पर कालेज के प्राचायं डी0के0 पाण्डे,संजय कुमार,एमएस कुटियाल,डीएस खाती,जे0एन0 पंत,पीसी मंठपाल,डा0 विट्टू सिह,केशव जोशी,अरूण यादव,पावती,कंचन भण्डारी,दीपशीखा पुनेठा,के सी मिश्रा,प्रमोद कोठारी,योगेश जोशी,वीना चन्याल,ममता जोशी,मंजू कठायत,तपस्या तिवारी,कल्पना जोंशी,कौसल उप्रेती, धीरज बिष्ट,इन्द्र सिह धानिक,मनीष पंत समेत कई लोग मौजूद रहे कायंक्रम का संचालन एल डी मिश्रा ने किया।

Share This News