बेरीनाग महोत्सव कल से शुरू
बेरीनाग श्री नाग महोत्सव का सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें प्रातः 11:00 बजे कलश यात्रा के साथ छोलिया नृत्य और झांकियों के साथ नाग मंदिर से आयोजन स्थल जीआईसी मैदान तक तक पहुंचेंगे इसके बाद महोत्सव के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला द्वारा नाग महोत्सव का दीप प्रजवलित कर शुभारम्भ किया जाएगा। महोत्सव में खेल प्रतियोगिताए, व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता,झोडा चाचरी,लोक कलाकारो द्वारा प्रदंशन किया जायेगा। स्कूली छात्र छात्राओ के रंगारंग कायंक्रम भी होगे। महोत्सव मे विभागो के स्टाल भी लगाए जायेगे।
नाग महोत्सव में रात्री कायंक्रम मे स्टार नाईट कायंक्रम का उद्घाटन भगत सिह कोश्यारी करेगे। स्टार नाईट कायंक्रम में प्रहलाद महरा एण्ड पाटीं,प्रकांश रावत,निनाद कला केन्द्र के कलाकारो द्वारा कायंक्रम प्रस्तुत किए जायेगे।
कायंक्रम में महोत्सव समिति के अंध्यक्ष गोविन्द खाती,संयोजक ललित महरा,सचिव राजीव शमां,कोषाध्यक्ष कृपाल रौतेला, धीरज बिष्ट,प्रदीप काकीं ने सभी लोगो से कायंक्रम मे सामिल होने की अपील की है।
Post Views: 905