बेरीनाग में किसानो ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदंशन
बेरीनाग में किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बेरीनाग संवाददाता
उद्यान विभाग को कृषि विभाग में मिलाने की कोशिश से नाराज किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।उन्होंने शीघ्र निर्णय वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व में किसानों ने विकास खंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यान विभाग को कृषि विभाग में मिलाकर किसानोंके साथ अन्याय कर रही है। जिससे क्षेत्र के छोटे किसान बेहद नाराज हैं। कहा कि उद्यान विभाग किसानों को कई प्रकार से रोजगार उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में उद्यान विभागको कृषि विभाग में मिलानेका निर्णय ठीक नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में सुंदरी वर्मा, हयात सिंह डसीला, गोविन्दी देवी,भावना देवी और मोहनी देवी समेत कई लोग शामिल रहे।