बेरीनाग में बाइक सवार ने एस डी एम की गाड़ी ठोकी।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग टैक्सी स्टेशन में बाइक सवार गाडी से ओवर टैक करने के चकर मे एस डी एम बेरीनाग की गाड़ी से जा भीड़ा बाइक सवार बाल बाल बच गया गाड़ी में सवार एस डी एम सोहन सिंह सैनी ने बाईक सवार गेपाल सिंह 19 पुत्र राजेन्द्र सिंह को तुरन्त थाना बेरीनाग में पेश किया गया थाना उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह ने बाईक सवार का बिना डीएल लापरवाही खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने तथा नियमों का पालन ना करने पर 3/181,184,177 में चालान कर दिया । वही थाना अध्यक्ष बलवंत सिंह कंम्बोज ने बताया कि एस डी एम की गाड़ी बाजार की तरफ आ रही थी वही बाइक सवार अपने घर से पाताल भुवनेश्वर को जा रहा था टैक्सी स्टेशन में ओवर टैक से बाल बाल बच गया होली के अवसर मे वाहनो का चैकिग अभियान तेज कर दिया गया है।