बेरीनाग में बीएड विभाग ने होली मनायी

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग बीएड विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बीएड विभाग के छात्र छात्राओं ने बैठक व खडी होली गाई एक दूसरें को गले लगा कर होली का कलर भी लगाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ0 डी के पॉण्डे ने छात्र छात्राओं व शैक्षिक शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  योगेश चन्द्र जोशी, डॉ0एन एस कुटियाल,डॉ0 दीपा पन्त,डॉ0धीरज खाती,डॉ0 राजेन्द्र पन्त मौजूद थे।

Share This News