बेरीनाग में भीम सैनिकों की बैठक संम्पन्न।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद लोहिया के अध्यक्षता में बैठक हुई! 14 अप्रैल को आयोजित डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जयन्ती धूम धाम से मनाने को सोमवार को प्रधानाचार्या हरि प्रसाद लोहिया के घर में बैठक संम्पन्न हुई।
बैठक में भीम सैनिको द्वारा आपनी अपनी बाते रखी गई।
बैठक में तय किया गया कि विगत वर्षो की तरह राजकीय इन्टर कालेज बेरीनाग के मैदान से प्रात: 10 बजे से झॉकी निकाली जाएगी ,जो नये बाजार गणेश चौक होते हुए शहीद चौक से वापस आयोजन स्थल तक जाएगी। आयोजन स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। बैठक मे मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल इन्टर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल प्रात बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।
सोमवार को बैठक में चर्चाओ के साथ ही क्षेत्र भ्रमण के लिए सदस्यों का गठन कर दिया गया हैं । जो विकास खण्ड़ बेरीनाग के अधिकांश गॉवों का दौरा करेंगे । बैठक में संचालक भीम संगठन के महामन्त्री सुरेश टम्टा और डी आर टम्टा ने किया। बैठक में उपस्थित अर्जुन राम,गणेश लाल टम्टा,रमेश लोहिया,कुलदीप चन्द्र, जगदीश राज,गिरजा शंकर टम्टा,ओम प्रकाश कोहली, आनंद चन्याल,सतीश टम्टा,नवीन चन्द्र आर्या,जगजीवन, हिमॉशु आगरी,जीवन लाल, प्रवीन कोहली, चन्द्र शेखर,सुरेन्द्र ग्वीसीकोटी, कई लोग मौजूद थे!