बेरीनाग में मोदी फैकू पकौडा स्पेशल बाटकर विरोध जताया

बेरीनाग में मोदी फैकू पकौडा स्पेशल बाटकर विरोध जताया

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल :—

बेरीनाग शहीद चौक में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेम पन्त के नेत्रत्व  मे सरकार के वक्तव्य के विरोध में पकौड़ी की स्टाल लगा कर पकौडी बेचे।इस मौके पर हेम पंत ने कहा कि सरकार बेरोजगारो के साथ भद्दा मजाक कर रही है।सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने के बजाय उन्हे पकौडे बेचने की सलाह दे रही है। इस मौके पर  बलवन्त सिंह धानिक, त्रिलोक सिंह ,सन्तोष उप्रेती, चन्दू पन्त, प्रेम राम सन्तोष पन्त आदि मौजूद थे!

Share This News