बेरीनाग में रामलीला में दशरथ कैकई संवाद के दृश्यो को दशको ने सराहा

बेरीनाग न्यूज लाईव व्यूरो

बेरीनाग नागदेव रामलीला कमेटी बेरीनाग के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में पंचम दिवस की रामलीला का मंचन किया गया इस मौके पर दशरथ कैकई संवाद, राम कौशल्या,लक्ष्मण सुमित्रा संवाद, बनवास,केवट गंगा पार तक की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में बलवंत धानिक,दीप बिष्ट, महेश पंत,मनीष पंत(मोना),पंकज पंत, राजेश पंत,राजेश कार्की,सुंदर मनराल आदि ने सहयोग किया।
दशरथ की भूमिका किशन लाल शाह,कैकई राजेश पंत और सुमंत गौरव उप्रेती,केवट कमल पंत आदि कई लोग सामिल रहे।लोग बढचड कर ले रहे है भाग।

Share This News