बेरीनाग में रावण वध के साथ रामलीला का समापन
बेरीनाग न्यूज लाईव डेस्क
नागदेव रामलीला कमेटी बेरीनाग के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में दशम दिवस की रामलीला का मंचन किया गया जिसमे कुम्भकर्ण वध,मेघनाद वध, अहिरावण वध,रावण वध और राम राजतिलक तक की लीला का मंचन किया गया।
रावण की भूमिका मोना पंत,हनुमान आंनद सिंह ,मेघनाद जगदीश बिष्ट, कुम्भकर्ण नीरज जोशी,अहिरावण दान सिंह ने किरदार निभाए ।
इस बार राम लीला कमेटी ऩें शहर में झांकी निकाली और श्री राम एजेंसी की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बलवन्त धांनिक ने रामलीला में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों को सहयोग से ही किया जा सकता है। इस मौके पर किशन पंत, महेश पंत ,मनीष पंत, गौरव पंत, दीप बिष्ट ,मुकेश प त, बलवंत धानिक,दीप,मनोज रावत,मनीष पंत,नीरज जोशी,कमल जोशी,पंकज पंत, राजेश पंत,राजेश कार्की,सुंदर मनराल आदि ने सहयोग किया।