बेरीनाग में हुअा 102 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग महिला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग में हिमालया वाटर सर्विस और विकास पर्यावरण समिति चम्पावत ने निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। शनिवार को शिवर के दूसरे दिन दूर दराज से आये लोग अपना अपना नम्बर का इन्तजार करते रहे। शनिवार को 102 लोगों का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किया गये। नेत्र सर्जन डॉ0 मर्तोलिया ने बताया कि हर तीसरे महिने आखो की जॉच करनी चाहिए।ऑपरेशन में डॉ0 आनंद कोहली, सर्जन जी.बी. बिष्ट, थे। वही समुदाय स्वास्थ्य केन्द से शिविर को सहयोग किया, फार्मसिट पी0 राज, फार्माषिस्ट मनोज पन्त, फार्मासिष्ट सीमा रावत, नर्स हेमा बेारा, निधी कार्की, रेखा पवार, कल्याण सिंह मेहता मौजूद थे।
