बेरीनाग मे आरएसएस ने नववर्ष पर किया पथ संचलन:—
बेरीनाग मे आरएसएस ने नववर्ष पर किया पथ संचलन:—
न्यूज लाईव के लिए कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग आरएसएस ने हर साल की तरह इस वर्ष भी रविवार को बेरीनाग विध्यामंदिर से पथ संचलन निकाला जिसमे 86 स्वयसेवको ने भाग लिया।पथ संचलन विधा मंदिर होते हुंए पुराना बाजार, नया बाजार पोस्ट आफिस होते हुए पीडब्लूडी गैस्टहाउस मे समाप्त हुआ। पथ संचलन के जरिये नूतन वर्ष का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बता दें कि चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था। नववर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही मानी जाती है। इसी दिन से ग्रह और नक्षत्र मे परिवर्तन होता है। हिंदी महीने की शुरुआत भी इसी दिन से होती है।संघ की ओर से जिला प्रचारक नरेन्द्र जी,गोविन्द खाती,गोकुल गंगोला,धीरज बिष्ट,कृपाल रौतेला,गोविन्द भण्डारी,मनीष पंत,गोकुल बिष्ट,भीम कुमार,राजेन्द्र उपाध्याय,चारू चन्द्र पंत,जीवन पाठक,जीवन पंत,समेत कई लोग सामिल रहे।