बेरीनाग मे डीएम सी रविशंकर ने ली विभागो की बैठक

बेरीनाग जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तहसील सभागार मे अधिकारियो की वैठक ली । और लोगो की समस्याए सुनी । इस मौके पर उन्होने 

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निदेंश दिये कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तंगत आने वाले सभी पात्र लोगो के आवेदन 25 जुलाई तक जमा करायें। और जिला योजना के तहत नगर के सभी योजनाओ का प्लान तैयार करने के निदेंश दिये। सडक सुरक्षा अभियान के तहत दुघंटना वाले स्थानो में क्रेस बैरियर लगाने के निदेंश पीडब्लूडी के अधिकारियो को दिये। इस मौके पर जिला अधिकारी ने क्षेत्र में अवैध शराब,अवैध खनन कर रहे लोगो पर नकेल कसने के निदेंश दिये । उन्होने पुलिस के आला धिकारियो को अवैध शराब रोकने के लिए छापेमारी करने को कहा उन्होने कहा कि अवैध शराब की विक्री से राजस्व की  हानि हो रही है। 

इस मौके पर बेरीनाग के लोगो ने नगर पंचायत की समस्याओ के निराकरण किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में नगर मे स्ट्रीट लाईट लगाये जाने,नालियो की व्यवस्था ,

खडंचा सीसी मागं,तहसील में निबंन्धक कायांलय खोले जाने,बेरीनाग मे सुलभ शौचालय खोले जाने की माँग रखी। इस मामले मे जिलाधिकारी ने इन समस्याओ के निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया। कस्तूरबा गाँधी विधालय गंगोलीहाट की प्रधानाचायं रेनू शाह ने भी विधालय की समस्याए रखी जिसमे जिलाधिकारी ने इन समस्याओ के निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

 इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता भुवन चन्द्र पंत,सहायक अभियन्ता दीप चन्द्र तिवारी,थाना प्रभारी बलवन्त सिह कम्बोज,खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत,खण्ड विकास अधिकारी डी आर लोहिया,   दीपक कुमार,रेनु शाह, समेत महेश पंत,मनीष पंत,धीरज विष्ट,हेम पंत,प्रेम राम,समेत कई लोग मौजूद रहे।

Share This News