बेरीनाग मे नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 16 मार्च को:—

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग जिला अन्धता निवारण समिति पिथौरागढ के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बेरीनाग मे 16व 17 मार्च को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस नेत्र शिविर मे नेत्र चिकित्सक डा0 जीबी विष्ट,डा0 केएस ब्रजवाल,भाग ले रहे है। व्यस्थापक के रूप मे डा0 सिद्वार्थ पाटनी मौजूद रहेगे। इस शिविर में मोतिया बिन्दु के आपरेशन किये जायेगे व मुफ्त मे दवाईया वितरित की जायेगी। इस नेत्र शिविर मे पंत फार्मेसी,पंत आप्टिकल,हर्षित मेडिकोज,मयंक पंत,गणेश पंत इस शिविर मे सहयोग कर रहे है।
Share This News