बेरीनाग मे पुलिस हस्तक्षेप मे खुली शराब की दुकान
बेरीनाग । न्यूज लाईन संवाददाता
बेरीनाग भट्टी गांव के समीप शराब की दुकान खुलने की जानकारी पर भड़की महिलाओं ने दुकान में तोड़फोड़ की और हाथ में बिच्छू घास लेकर थाने में प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने प्रशासन और शराब व्यवसायियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शीघ्र क्षेत्र से शराब की दुकान नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।सोमवार को भट्टीगांव में शराब बेचने के लिए कच्ची दुकान बनाई गई। जिसकी जानकारी पर वहां पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने दुकान को तोड़ दिया और नारे लगाते हुए थाने में बिच्छू घास लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने थाने में प्रशासन और शराब व्यवसायियों के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर जहां डिजीटल इंडिया की बात रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकान खोलकर गांव के शांत माहौल को खराब किया जा रहा है। कहा कि यहां के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। अगर जबरन शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खुली शराब की दुकान बेरीनाग। महिलाओं के विरोध के बाद भी प्रशासन ने पुलिस के पहरे में शराब की दुकान खुलवाई। इससे पहले आंदोलनकारी महिलाओं ने शराब व्यवसायी की तरफ से बनाई गई कच्ची दुकान को तोड़ दिया था। पुलिस ने महिलाओं को विरोध पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है। और शराब की दुकान को खोली गयी।