बेरीनाग मे महोत्सव का समापन बाल विकाश मंत्री रेखा आयां ने किया ।
…………………… ………………….
बेरीनाग न्यूज लांईव डैस्क
बेरीनाग मे नाग महोत्सव मे कुमाऊं के लोक कलाकारों की प्रस्तुति की धूम रही। महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न क्षेत्रो से आये बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गत दिवस देर शाम हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ व समापन्न भाजपा के बाल विकाश मंत्री रेखा आयां ने किया। इस मौके पर आयां ने कहा कि कुमाऊ मे लगातार हो रहे पलायन व यहाँ की लुप्त हो रही संस्कृति को महोत्सवों के आयोजन से संस्कृति का संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने महोत्सव समिति को कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए बधाई दी। उन्होने महोत्सव मे आये भारी संख्या मे महिलाओ का अभिनंन्दन करते हुए कहा कि पुरूष की सफलता मे जैसे महिला का हाथ होता है उसी तरह नाग महोत्सव मे महिलाओ का योगदान भी इसकी सफलता को दशांता है। उन्होने कहा महोत्सव को आगे बढाने के प्रयास किये जायेगे। कायंक्रम में इस वषं राष्टपति सम्मानित हुए दो दरपान राम टम्टा,खडक सिह कालाकोटी को नाग महोत्सव समिति की ओर से प्रभारी मंत्री रेखा आयां ने सम्मान पत्र देकर संम्मानित किया। उनहोने भविष्य मे बेरीनाग मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर एक बडी रैली करने की बात कही। उन्नहोने कहा कि वतंमान मे कुमाऊ की महिलाओ की वेषभूषा धाधरा चोली विलुप्त हो गयी है।अब महोत्सवो मे कुमाऊनी नृत्यो मे ही दिखाई देती है। उहोने बेरीनाग को देवभूमि की सेज्ञा देते हुए कहा कि यह रिऋि मुनियो की तप स्थली रही है । इस क्षेत्र मे ऐसे महोत्सव इसी संस्कृति की यादे ताजा करते है।
नाग महोत्सव समिति की ओर से प्रभारी मंत्री रेखा आयां को साल उढाकर सम्मानित किया और समृति चिन्ह भेट किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आई सांस्कृतिक टीमों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमो को देखने लोग देर रात तक जमे रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे दर्शक
बेरीनाग महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर आनंद लिया। पयांवरण संरक्षण समिति की प्रस्तुति सराहनीय रही। प्रकाश बिष्ट की प्रस्तुति शिव वंन्दना भोले बाबा धरी दिया ध्यान ” लोगो के मन को मोह लिया, कायंक्रम मे प्रियंका राजन ,अमित गोस्वामी की प्रस्तुति” कैले बजा मुरूली”पर दशंक जमकर नाचे। जन्मान्ध कलाकार सुन्दर बाफिला ने हिन्दी फिल्मी गाने पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी।
इस मौके पर रवि रौतेला, राजू कैडा, जेष्ट प्रमुख सोमेश्वर, रविन्द्र बोरा इन्द्र धानिक,गोविन्द सिंह,अमित पाठक,किशन शाह,जीवन पाठक,सुरेन्द्र ,महेश पंत,राजीव शर्मा,उमेश डसीला,दीपक,प्रदीप,जगदीश,,मंजू बाफिला,नीरू कार्की सहित आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कै.दीवान सिंह बल्दिया,गोविन्द भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।थानाध्यक्ष बलंवत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा मे मौजूद था।
