बेरीनाग से चार की0मी0 दूर सुकल्याडी पानी लेने जा रहा वाहन दुघटना ग्रस्त चालक बाल बाल बचा

 बेरीनाग से चार की0मी0 दूर सुकल्याडी पानी लेने जा रहा वाहन दुघटना ग्रस्त चालक बाल बाल बचा
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग रविवार त्रिपुरादेवी मॉ भगवती मन्दिर के पास अवनी की गाड़ी न0 UA05 /0306 खाली पानी की टेंक लेकर पानी  लेने सुकल्याडी जा रही गाड़ी मे  ब्रेक फेल हो जाने पर रोड से गाडी का आधा हिस्सा सडक से बाहर चला गया।चालक  बाल बाल बचा।  इस क्षेत्र में इस से पहली भी कई हादसे हुए हैं।गाड़ी में चालक मोहन सिंह बोरा35 अकेला था चालक को हलकी फुलकी चोट हैं। घटना होते ही आस पास के लोगो ने चालक का एक निजी अस्पताल में ईलाज कराया!
Share This News