बेरीनाग हलियाडोब,दसौली ,लछीमा ओखरानी , नाचनी मोटर मार्ग महरी धर्मशाला में क्रमिक अनशन जारी हैं।

बेरीनाग हलियाडोब,दसौली ,लछीमा ओखरानी , नाचनी मोटर मार्ग महरी धर्मशाला में क्रमिक अनशन जारी हैं।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

रविवार को क्रमिक अनशन में ओखरानी निवासी घनश्याम पाठक, गोविन्द बल्लभ पाठक बैठे।
धरना स्थल पर संघर्ष समिति के संयोजक देवी दत्त पाठक द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा आज हमारा क्रमिक अनशन का आखरी दिन चल रहा है । कल से आमरण अनशन में तब्दील हो जायेगा। अनुरोध किया आप किसी बहकावे न आये आपनी एकता को बनाये रखे और समय समय वारी वारी से अनशन स्थल में आये ग्रमीण उन्होने कहा जब तक रोड निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है। आन्दोलन जारी रहेगा चाहे इसमें प्राणो की बाजी लगानी पड़े हम तैयार है।
धरना स्थल में मौजूद देवीदत्त पाठक, कोस्तुबा नन्द पाठक, लीला देवी, संदीप पाठक, दिनेश पाठक, राजेन्द्र पाठक, कमल पाठक कई लोग मौजूद थे।

हलियाडोब ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग निर्माण के संबन्ध में उमेश चन्द्र पाठक ने कहा हमारे इस रोड निर्माण न होने से 9 गॉव के लोग बंचित हैं शासन प्रशासन को बूस ओर शीघ्र आवश्यक कदम उठाना चाहिए इस क्षेत्र में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। सड़क ,शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत आवश्यकताओं से बंचित है। निवासी लछीमा लमराऊ उमेश चन्द पाठक

 महरी धर्मशाला में अनशन पर बैठे लोगों का सम्मर्थन अनेक गॉवों की जनता से प्राप्त हैं ! में उन का आभारी व्यक्ति करता हूँ कि इतनी ऊचे स्थल पर अत्यधिक ठंडमें बैठे आन्दोलन कार्यों की शासन प्रसान की ओर स् अन्दोलन दुखत हैं! जनता प्रत्येक दिन आत्यधिक संख्या में अनशन स्थल पर अपना सहयोग दे रही हैं समस्त जनता आन्दोलन करने वालों का पूर्व रूप से सहयोग कर रही है।लछीमा देवी दत्त पाठक

Share This News