बेरीनाग । जिलाशिक्षा अधिकारी ने राइका पुरानाथल का निरीक्षण किया ।
न्यूज होम लाइव नेटवर्क
बेरीनाग।जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक डां अशोक कुमार गुसाई ने राइका पुरानाथल ,बालिका इंटर कालेज बेरीनाग, कन्या जूनियर हाईस्कूल कालीविनायक का निरीक्षण किया । विघालय भवन, छात्र उपस्थित पंजिका, मध्याहन भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया और बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी ।इस दौरान उन्होंने सभी विघालयो में सत प्रतिशत विधाथियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा ।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कार्की, प्रधानाध्यापिका उषा पत,भूपेन्द्र भंडारी,, मनोज रावत, हिमानी बोरा आदि मौजूद थे ।