बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश
अम्बेडकर नगर पुलिस डायरी
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमारगोड
अम्बेडकरनगर:बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस कप्तान ने पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फ़र्ज़ी मोहर व कागजात बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चालए जा रहे अभियान के तहत अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने तमसा मार्ग तिराहा के पास से तीन शातिर ठगों को दो मोटर साइकिलों व एक दर्जन विभिन्न सरकारी कार्यालयों की मोहरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कप्तान श्री मिश्रा ने आज मीडिया के सामने ठगी के शातिर आरोपियों को पेश किया जिनमें राकेश कुमार भार्गव पुत्र विश्वनाथ निवासी ऊष्मापुर थाना जलालपुर, रवि शंकर यादव पुत्र राजेंद्र कुमार यादव निवासी नसीरपुर थाना जलालपुर, शैलेश कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी पुरवा मखदुमपुर थाना जैतपुर शामिल हैं। पूछ तांछ के दौरान पता लगा कि लखनऊ में बैठे वांछित अभियुक्तगण डॉक्टर संपूर्णानंद पाण्डेय पुत्र दीनानाथ निवासी बड़ी जुगौली थाना गोमतीनगर लखनऊ व कृष्णानंद पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पता उपरोक्त भी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। ये गिरोह पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लखनऊ तक लेकर जाते थे और फ़र्ज़ी कार्यालयों के चक्कर लगवाते एवं फ़र्ज़ी अधिकारियों से भेंट करायते थे तथा नौकरी दिलाने के नाम पर हज़ारों लाखों की ठगी कर उन्हें फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र आदि दे देते थे। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलों सहित भारतीय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त आयकर आगरा, संयुक्त निदेशक कार्यालय मुख्य बेसिक शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिझा परिषद इलाहाबाद बोर्ड रेलबे रिक्वायरमेट बोर्ड न्यू दिल्ली आदि सहित 15 महत्वपूर्व सरकारी कार्यालयो की मोहर सहित कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए है बरहहाल पढे लिखे नौजवानो को सरकारी नौकरी के नाम पर शातिराना ढग से ठगने वाले गिरोह पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान के निदेश पर शिकज कसा है जो काफी सराहनीय कार्य है