बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन
बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन
अभिषेक कुमार गौड:—
कटेहरी ( अम्बेडकरनगर ) । ए टी एन ग्लोबल बिजनेस स्कूल द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत आज बाजार स्थित मालती माडर्न पब्लिक इण्टर कालेज विजय नगर कटेहरी मे प्रशिक्षित बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन कालेज के प्रबंधक विजय यादव ने फीता काट कर किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न ट्रेडों मे प्रशिक्षण प्राप्त करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है इससे शिक्षित बेरोजगारो के लिए रोजगार की संभावना काफी बढ गयी है । बेरोजगार युवक उक्त योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर विनथुना फर्टिलाइजर, गोरोफास्ट , शिव शक्ति, बायोटेक्निक आदि कम्पनियों ने भाग लिया और करीब एक सौ से अधिक प्रतिभागी युवको युवतियों का साक्षातकार लिया इस दौरान केंद्र प्रबंधक आर एन यादव, आई पी गौड, राज कुमार वर्मा, कालेज के प्रधानाचार्य ऋषिकेश यादव, अल्का शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।