बैराणी में कलश शोभायात्रा के बाद भागवत शुरू

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग बैराणी रामन्दिर में रविवार को कलश शोभायात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत दिव्य ज्ञान कथा प्रारम्भ हुई।
भागवत समिति के मीडिया प्रभारी मनोज सिंह बोरा ने बताया बौराणी क्षेत्र घागल,पयातोली, चाख बोरा, दरमोली, ओखरानी,चाख,राम मन्दिर के महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में 80 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा के बाद कथा वाचक व्यास हरिशरण शास्त्री ने भागवत कथा सुनवाई शाम को आरती होने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा में सहयोगी जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र सिंह बोरा, बालम सिंह बोरा, गोकुल बोरा, चन्दन बोरा, पंकज बोरा, प्रताप सिंह बोरा डंगवाल आदि थे इन होने कहा रात को रोज 12 बजें तक  भजन होंगे ।

Share This News