ब्यूटीशियन ने दिखाया खूबसूरती का जलवा शहर में आयोजित किया गया ब्यूटी हॉट शो अवार्ड ब्राइडल कंप्टीशन
ब्यूटीशियन ने दिखाया खूबसूरती का जलवा
शहर में आयोजित किया गया ब्यूटी हॉट शो अवार्ड ब्राइडल कंप्टीशन
फिल्म अभिनेत्री सुधा के हाथों पुरस्कृत किए गए विजयी प्रतिभागी
न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
रुद्रपुर । शहर में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आए ब्यूटीशियंस ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। खूबसूरती के इस कंप्टीशन में जो जीता उसे फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन के हाथों पुरस्कार पाने का मौका भी मिला।
ब्यूटी हॉट शो अवार्ड ब्राइडल कंप्टीशन काशीपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करीब 15० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुम्बई से मशहूर फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन व से आर्टिस्ट राजू भी पहुंचे। कंप्टीशन के दौरान दोनों ने ही प्रतिभागियों द्वारा ब्राइडल मेकअप की बारीकियों से रूबरू हुए। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को कुछ टिप्स भी दिए। शाम विजयी प्रतिभागियों को फिल्म अभिनेत्री ने पुरस्कार से नवाजा। फिल्म अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने कई फिल्मों के साथ धारावाहिक नागिन, शनि, किसी रोज जैसे नाटकों में दमदार अभिनय किया है। कार्यक्रम के मुख्य संजोयक राजेश श्रीवास्तव रहे। इस दौरान पूनम श्रीवास्तव, संजू गुंबर, शिखा, राजेश, राजू औधे, संतोष मानसे, सचिन मानसे आदि थे