ब्रेकिंग : प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, आप भी जानिए
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल–
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. बिहार, त्रिपुरा और मध्य प्रदेश सरकार की याचिका पर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को सुनते हुए बड़ा फैसला सुनाया है.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण के मामले पर सुनवाई करते हुए इसे संवैधानिक बेंच को भेज दिया है. अब संवैधानिक बेंच इस पूरे मामले पर फैसला देगी. बता दें कि बिहार सरकार के वकील ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखी थीं.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख कई बार आगे बढ़ चुकी थी. सपाक्स के पदाधिकारी इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया था. उसके पहले सरकार की तरफ से 23 अक्टूबर को अधिवक्ता मनोज गोरकेला ने न्यायालय में आवेदन कर सुनवाई आगे बढ़ाने का निवेदन किया था. जिसका सपाक्स की तरफ से अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी.
वहीं 24 अक्टूबर को कोर्ट ने अपील स्वीकार नहीं करते हुए सुनवाई जारी रखी. मामले में सुनवाई के पहले दिन सरकार और अजाक्स के वकीलों ने एम. नागराज प्रकरण के फैसले पर सवाल उठाए थे.
सूत्र बताते हैं कि सरकार के वकील मनोज गोरकेला ने सुनवाई आगे बढ़ाने का निवेदन किया था, लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया. सुनवाई शुरू होते ही सरकार और अजाक्स के वकीलों ने प्रकरण संविधान पीठ को रैफर करने की मांग की थी.
