ब्लड कैंसर पीड़ित 12 वर्षीय ज्योति को मदद की दरकार   

बेरीनाग न्यूज लाईव के लिए प्रदीप महरा की रिपोंट:–
—————————————————————
बेरीनाग दो सप्ताह तक स्कूल में पढ़ाई में मस्त और घर आकर खेलकूद में रहने वाली ब्लाक की उडियारी गांव निवासी जितेन्द्र महरा की 12 वर्षीय पुत्री ज्योति महरा अचानक ब्लड कैंसर की बिमारी से पीड़ित है। 
ज्योति का दो सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसके परिजन उसे हल्द्वानी ले गये जहां पर इसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने परीक्षण के बात उसे ब्लड कैंसर की बिमारी बताई और शीघ्र इसका इलाज करने को कहा। जिसके बाद से परिजन परेशान हो गये। मेहनत मजदूरी करके जितेन्द्र महरा ने अपना एक लड़का और लड़की को उम्मीदों के साथ हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी में पढ़ा रहा था।ज्योति वर्तमान में हिमालया इंटर कालेज में कक्षा 6 में पड़ती है। अचानक इस बिमारी के बाद से पूरा परिवार पेरशान हो गया है। वर्तमान में दिल्ली में स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती है। जहां पर डाक्टरों ने इसके इलाज में लाखों का खर्च बताया है। परिवार की यह हालत है दिन भर मेहनत मजदूरी को पालते है। स्कूल के प्रबंधक पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में परिवार से साथ है। उसके द्वारा लगातार मदद की जा रही है। ज्योति के पिता ने लोगों से बेटी के उपचार में मदद करने की अपील की है।
“सरकार से जो भी ज्योति के उपचार के लिए होगा अवश्य मदद की जायेगी मैं शीघ्र इसके बारे में सीएम वार्ता की जायेगी और अपने व्यक्तिगत रूप से इसकी मदद करूगी। मीना गंगोला विधायक गंगोलीहाट”
Share This News