ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया
बहादुरगढ न्यूज होम लाइव व्यूरो सुनील शर्मा
1मार्च रविवार को बहादुरगढ़ शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना की अध्यक्ष डॉक्टर सुशीला सांगवान एवं सिविल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड पीस, पंडित गोपाल सहाय वेलफेयर सोसाइटी ,ओर ह्यूमन सोसाइटी के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल तारावती जून के द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजायब सिंह डीएसपी बहादुरगढ़ विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा धर्मेंद्र वत्स पार्षद, वैश्य बी एड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर आशा शर्मा प्रिंसिपल , श्रीमती कृष्णा छिकारा, धर्मेंद्र वत्स, मास्टर सुधीर कुमार, राजेश खत्री , कुलदीप जून,भारत नागपाल , आदि सभी मौजूद रहे।वही ब्लड डोनेशन कैंप में 78 लोगों ने ब्लड डोनेट किया और सब में ब्लड डोनेट करते समय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।और सभी क्षेत्रवासियों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की श्री अजायब सिंह डीएसपी बहादुरगढ़ ने एनएसएस के सभी बच्चों को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और ब्लड बैंक एवं अन्य सोसाइटीयो को भी प्रोत्साहित किया और ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया । सुशीला सांगवान ने सभी सामाजिक संगठनों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और इस कार्य के लिए भविष्य में सहयोग के लिए आग्रह किया इस अवसर पर पंडित गोपाल सहाय वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आए हुए अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया और सिविल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड पीस द्वारा सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें एनएसएस के सभी स्टूडेंट्स एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक सभी को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए रमन शर्मा, रमेश कुमार सुखीजा, शंकर भारद्वाज, नीरज वत्स, धीरज गौतम ,परविंदर जांगड़ा ,शशांक दुबे, बबीता दहिया रेनू खैरपुर, धर्मेंद्र वत्स प्रवीण आसीवाल, मास्टर सुभाष चंद्र, प्रमोद शर्मा, दाताराम आशीवाल महावीर जाखोदा और स्कूल स्टाफ ने एवं वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग किया।
