भक्त ने मंदिर में काट ली गर्दन, वजह जान हो जायेंगे हैरान

भक्त ने मंदिर में काट ली गर्दन, वजह जान हो जायेंगे हैरान

न्यूज लाईव के लिये यशपाल दिवाकर की रिपोर्ट:—

बरेली. यूपी के बरेली में एक भक्त ने मंदिर में चाकू से अपनी गर्दन काट ली. लहूलुहान हालत में भक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानें क्यों काटी गर्दन

फरीदपुर के गांव पचौमी निवासी राजकुमार नेकपुर के ललिता देवी मंदिर में 11 साल से पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं. वह इस बात से दुखी हैं कि इतने लंबे समय तक पूजा-पाठ करने के बाद एक भी दिन उन्हें माता रानी ने उसे दर्शन नहीं दिए.

इस बात से दुखी होकर राजकुमार रविवार को ललिता देवी मंदिर पहुंचे और चाकू से अपनी गर्दन काट ली. वहां मौजूद भक्तों ने जब राजकुमार को लहूलुहान देखा तो उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूजा में कहाँ रह गई कमी

अस्पताल में भर्ती राजकुमार की पत्नी ने बताया कि उसकी भक्ति में कहाँ कमी रह गई जो 11 साल में एक बार भी माता रानी उसे दर्शन नहीं दिए. राजकुमार ने कहा कि माता रानी ने उसकी किसी भी मनोकामना को पूरा नहीं किया. शनिवार को उसने ठान लिया था कि अगर माता रानी ने उसे दर्शन नहीं दिए तो वह स्वयं की गर्दन काट लेगा.

Share This News