भट्टीगॉव में स्वच्छता अभियान चलाया
भट्टीगॉव में स्वच्छता अभियान चलाया
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग तहसील क्षेत्र भट्टीगॉव मे सोसाइटी फॉर हिमालयन इन्वायरमेन्ट एण्ड जियोलोजी .द्वारा रविवार को भट्टीगॉव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया N.G.O.के अध्यक्ष रत्नाकर पॉण्डे व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेम पन्त ने कहा पानी के जल स्तर स्रोत को बचाने के लिये बाज के पेड लगाने का संकल्प लिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया गया ग्रामीणों को नाखुन कटर रूमाल बाटे गये स्वच्छता की सपथ ली हेम पन्त, जीवन लाल , गोपाल राम,सन्तोष उप्रेती,सन्जू धानिक, गंगा देवी, नन्दी देवी, गीता देवी, जयन्ती देवी, गोविन्दी देवी, आदी मौजूद थे!