*भयंकर हादसे का सबब बन सकता है जर्जर स्कूल भवन*
- अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—–
आलापुर अम्बेडकरनगर– रामनगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम का जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण भवन बन सकता है भयंकर हादसे का सबब। कई दशक पूर्व निर्मित हुआ था प्राथमिक विद्यालय रामनगर प्रथम का भवन। भवन की छत, प्लास्टर, बार्जा छतिग्रस्त होकर हो चुका है जर्जर। दीवार में भी कई जगह पड़ गई हैं बड़ी-बड़ी दरारें। तमाम शिकायतों व पत्राचार के बावजूद नहीं ढहाया जा सका जर्जर भवन और न ही हो सका पुनर्निर्माण। सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की जर्जर भवन ढहाए जाने व पुर्न नवनिर्माण कराए जाने की मांग। सर्वाधिक छात्र संख्या वाला विद्यालय है रामनगर प्रथम।