भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा अंतराषर््ट्रीय सरस्वती महोत्सव — 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले सरस्वती महोत्सव में आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु होगा सरस व शिल्प मेला
- भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा अंतराषर््ट्रीय सरस्वती महोत्सव — 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले सरस्वती महोत्सव में आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु होगा सरस व शिल्प मेला
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता जनवरी राकेश शर्मा –
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव भव्य व शानदार तरीके से मनाया जाएगा। 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में सरस व शिल्प मेला आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे। यह जानकारी एसीएस एवं सलाहकार हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड अमित झा ने स्थानीय किसान रेस्ट हाऊस में महोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत दी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को यमुनानगर के आदिबद्री से 109 नदियों के जलाभिषेक और यज्ञ के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इसी स्थान से एक यात्रा भी निकाली जाएगी, जो यमुनानगर, पंचकुला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र से होते हुए निर्धारित कार्यक्रम के तहत पिहोवा में सम्पन्न होगी। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिहोवा में 109 नदियों के जल के साथ सरस्वती तीर्थ में जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा भी शामिल हो सकते हैं।
सरस्वती महोत्सव के दृष्टिगत एसीएस ने डीसी सुमेधा कटारिया से कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय पर भी विस्तार से जानकारी ली। डीसी कटारिया ने बताया कि सम्बंधित विषय को लेकर हर प्रकार की तैयारी करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान 19 जनवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा 20 जनवरी को पिहोवा में सरस्वती नदी की महतता विषय पर नाटक मंचन भी किया जाएगा। एसीएस ने सम्बंधित अधिकारियों को समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था के साथ-साथ महोत्सव में लगने वाली फूड कोर्टों में गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। सरस्वती तीर्थ पर महोत्सव के दौरान आरती स्थल स्थापित किया जाएगा, जहां नियमित रूप से प्रतिदिन महा आरती होगी। इसके साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रत प्रदर्शित और परिभाषित करेंगे। 21 जनवरी को 1100 बच्चों द्वारा सामुहिक रूप से सरस्वती वंदना की जाएगी। महोत्सव स्थल पर सरस्वती हैरीटेज बोर्ड, पुरातत्व विभाग, कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रदर्शनी तथा हरियाणा ग्रंथ अकादमी द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा।
सरस्वती विषय पर कलस्टर, ब्लाक, जिला स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं का आयोजन पिहोवा में किया जाएगा। एसीएस ने यह भी निर्देश दिए कि सरस्वती तीर्थ स्थल के साथ-साथ पूरे पिहोवा शहर को विशेष रूप से सजाया जाए। इस मौके पर सरस्वती हैरीटेज विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, बोर्ड के सीईओ श्रीकांत वाल्गद, उपायुक्त सुमेधा कटारिया, हैरीटेज बोर्ड की अतिरिक्त सीईओ हेमा शर्मा, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, केडीबी के सदस्य मदन मोहन छाबड़ा, उपेंद्र सिंघल, इकबाल चंद शर्मा, एडीसी धर्मबीर सिंह, एसडीएम पूजा चांवरिया, महेश जोशी, योगेश दत्ता, नवीन आहुजा, सुचि स्मिता, रामेंद्र सिंह, डीएसपी धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एसीएस ने अधिकारियों की टीम के साथ सरस्वती तीर्थ स्थल का दौरा किया और वहां चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समय रहते हर प्रकार की तैयारियों को कार्यरूप में परिणत करने के लिए तत्परता से कार्य करें
बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीसी सुमेधा कटारिया ने बताया कि इस महोत्सव में 7 राज्यों के 50 से अधिक स्वयं सहायता समुह भाग लेंगे, जिनके ठहरने व खाने इत्यादि की व्यवस्था के लिए सम्बंधित अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैंडीसी ने बताया कि सरस्वती तीर्थ में निरंतर जल प्रवाह के लिए तीन गेटों से स्वच्छ पानी भरने की व्यवस्था की जा रही है। इस प्रकार की यह पहली व्यवस्था रहेगी, जिसके दृष्टिगत सरस्वती तीर्थ में जल का प्रवाह सरस्वती नदी है।पीसी में डीसी ने जानकारी दी कि यातायात की सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और यदि पार्किंग दूर बनानी पड़ी तो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि समूचे क्षेत्र में अच्छी साऊंड व्यवस्था करवाने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।