भाजपा के गलत निर्णय करेंगे आने वाले चुनावों में भाजपा का अस्तित्व खत्म : कवंरदीप सैनी

बाबैन, से “न्यूज लाईव” संवाददाता  राकेश शर्मा
भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में देश व प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा नही किया भाजपा सरकार में बुजुर्गो की पैंशन कटने व दादुपुर नलवी नहर को बंद करने जैसे गलत निर्णय ही आने वाले समय में भाजपा का अस्तित्व समाप्त करेंगे। उपरोक्त शब्द युवा कांग्रेस के लाडवा हल्का अध्यक्ष कवंरदीप सैनी ने बाबैन में संजू लोगिया के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और न ही आम जनता के हित को देखकर सही कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के हित में एक भी निर्णय नही लिया गया जिसके कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से वायदा किया था कि फसलों के दाम लागत भाव से 50 प्रतिशत अधिक दिए जाऐंगे और खेती के लिए प्रयोग किए जाने वाले यंत्र भी कम दामों पर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ष हजारों किसान कर्ज के चलते आत्महत्याऐं कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावों के समय युवाओं से वायदा किया था की अगर सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे सकी तो बेरोजगारी भत्ता देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि 12वी पास युवा को छह हजार व बी.ए पास युवा को नौ हजार रूपए मासिक भता देगी लेकिन सरकार के तीन साल बीत जाने पर भी न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है और न ही नौ हजार रूपए भत्ता मिला। इस मौके पर राहुल महंत, गौरव लाडवा, राजन सिंह, गुरूदेव कालवा, अनुज सिंह, राजेश कुमार व अन्य युवा मौजूद रहे।
Share This News