भाजपा प्रत्याशी ने लाव लश्कर के साथ किया नामांकन
- न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड:–
अकबरपुर, अंबेडकर नगर। जिला के मुख्यालय के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा की घोषित प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए निकलीं तो समर्थक उत्साह के साथ सरिता गुप्ता के समर्थन में पहुंचने लगे और प्रत्याशी का उत्साहवर्धन करते रहे। भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता का नामांकन कराने के लिए जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शिव नायक बर्मा, आलापुर विधायक अनीता कमाल कटेहरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह, अकबरपुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा नामांकन कक्ष में मौजूद रहकर पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन पत्र दो सेट में एस डी एम के समक्ष प्रस्तुत किया। भारी भरकम जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंची सरिता गुप्ता के साथ भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद सिंह जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, कटेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी मनोज गुप्ता, डॉ रजनीश सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विनोद सिंह, मोनू सिंह, शशि भूषण तिवारी, अमित मिश्रा, रामबहाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह, बाबा रामशब्द यादव , सांसद प्रतिनिधि भरत शुक्ला , रामकेवल वर्मा, सुधांशु त्रिपाठी, आनंद बहाल, रितु बहल ,सरिता वर्मा, गया प्रसाद बर्मा, हरीश शुक्ला , अतुल मिश्रा , संगम पांडे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन जुलूस निकलने से पहले 2