भारतीय वायु सेना के वायु योद्धा हिमालय पर्वत श्रृंखला के सुन्दरडुंगा में ट्रैकिग करेंगे

लखनऊ,न्यूज लाईव व्यूरो
लखनऊ  भारतीय वायुसेना के 11 वायु सैनिक 28 अक्टूबर 2017 से हिमालय पर्वत श्रृंखला के 3880 मीटर ऊचाई में स्थित सुंदरडुंगा ग्लेंशियर में ट्रैकिग करेंगे। 102 कि0मी0 के इस ट्रैकिग अभियान को उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में वायु सेना स्टेशन भवाली के स्टेशन कमान्डर ग्रुप कैप्टन एसके श्रीहर्श हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

दस दिनों चलने वाले इस अभियान दल का नेतृत्व स्वाड्न लीडर ष्वेतांक राना करेगे जो उत्तराखण्ड के कई गॉवों एवं घने जंगलों से होकर गुजरेंगे तथा इस दौरान उस क्षेत्र के निवासियों से मेंल मिलाप करेगे ।

भारतीय वायुसेना इस प्रकार के साहसिक अभियान वायु सैनिकों के शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को बढ़ाने एवं चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये समय-समय करते रहते है । कुमॉऊ की इन कठिन पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रैकिग अभियान के करने से वायु सैनिकों को हाईएल्टिट्यूड एरिया में एयर बोर्न आपरेषन के दौरान इन अनुभवों से काफी फायदा पहुचेगा ।

Share This News