भारी भीड़ के साथ सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन करने जाती मालती वर्मा
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड
(अम्बेडकरनगर, नामांकन के अंतिम दिन सपा की अधिकृत प्रत्याशी मालती वर्मा ने पूरे दमखम के साथ नामांकन किया। सोमवार की देर शाम प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद मालती वर्मा को बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओ की भीड़ उनले आवास पर पहुँचने लगी थी। सपा प्रत्याशी का नामांकन जुलूस मंगलवार की सुबह शहजादपुर से निकला जिसमे कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ रही।पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ,विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव, पूर्व महासचिव कलाम खान,सुरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में मालती वर्मा ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन जुलूस में पूर्व जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, डॉ अभिषेक सिंह, अरविंद पांडेय, सुभाष वर्मा, शिवकुमार वर्मा ,आनंद वर्मा, समेत अन्य समाजवादी नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंगलवार को सुबह ही मालती वर्मा ने जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन कक्ष में जाकर एक सेट में नामांकन किया था।उसके बाद वह जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंची।