रसोई गैस ,डीजल व पेट्रोल लगातार हो कहा बढोतरी के खिलाफ प्रदेश काँग्रेस का प्रदंशन

 

बहादुरगढ न्यूज लाईव संवाददाता सुशील शमां

बहादुरगढ शहर मे सडको पर उतरी महिलाओ ने बढती हुई मंहगाई और लगातार तेजी से बढ रहे रसोई गैस ,डीजल व पेट्रोल लगातार हो कहा बढोतरी के खिलाफ आज प्रदेश काँग्रेसट की महासचिव डॉ नीना राठी की अगुवाई मे नेशनल हाईवे पर विरोध प्रर्दशन किया।और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फुका।महिलाओ ने भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मुरदाबाद के नारे लगाते अपने हाथो मे पट्टी लेकर सरकार को बढी हुऐ रसोई गैस के जाने को वापस लेने की मांग करती हुए।वह नेशनल हाईवे पर से गुजरी जि क की वजह से कुछ समय के लिए जाम लग गया।विरोध प्रर्दशन से पहले डॉ नीना राठी ने जनसभा को सम्बोधित भी करते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीब जनता के साथ- धोखा किया है भाजपा सरकार ने चुनाव के समय जो जनता से वादे किए थे उंन्हे भुल चुकी है और जनता पर नोट बंधी,जीएसटी,मंहंगाई ,बेरोजागरी,रसोई गैस के दामो को बढाकर व्यपारियो को फायदा पहुचाने व गरीबो को मारने काम रही है।

Share This News