मगोर्रा व कोसीकलां पुलिस ने क्षेत्र में हुई हत्याओं के आरोपियों को पकड़कर चालान किया

पुलिस ने दो हत्याकांडों का किया खुलासा, पांच दबोचे
 मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:–
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने दस दिन पूर्व गोली मारकर हत्या करने में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने पुलिस लाइन में बताया कि 18 अक्टूबर शाम को स्विफ्ट कार सवार युवक कृष्णा कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर युवक का शव फेंक गए थे। मृत युवक की शिनाख्त कृष्णा पुत्र मोतीराम निवासी पन्हैंडा खुर्द, फरीदाबाद के रूप में हुई थी। मृतक के पिता ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हाईवे पर हताना रोड के पास सुबह आठ बजे जैकी उर्फ डालचंद्र निवासी पन्हैडाकलां, छायसा, फरीदाबाद और पवन पंडित निवासी रामपुर खादर, दनकौर, गौतमबुद्ध नगर को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है।
एसपी देहात ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मृतक कृष्णा ने जैकी के भाई व पवन के बहनोई राजेंद्र और कपिल की हत्या की थी। इस मामले में पिछले दिनों ही वह जेल से पैरोल पर आया था। राजेंद्र के साले पवन ने बहनोई की हत्या होने पर कसम खाई थी कि जब तक हत्या का बदला नहीं ले लूंगा शादी नहीं करूंगा। पवन ने राजेंद्र के भाई जैकी के अलावा लोकेश, उमेश, मनोज, विक्की के साथ मिलकर कृष्णा की हत्या की थी। अन्य की तलाश की जा रही है।
राजीनामा के बहाने कृष्णा को बुलाया था कोसी
एसपी देहात ने बताया कि कृष्णा के पैरोल पर आने के बाद कोसीकलां निवासी लोकेश पंडित ने कृष्णा को उसके दोस्त मनोज से हत्याकांड के मामले का राजीनामा करने के बहाने कोसी बुलाया था। यहां केशव ढाबे पर खाना खाने के बाद उन्होंने कृष्णा की हत्या कर दी।
Share This News