मतदाता सूची को लेकर बरकरार है अफरा तफरी

मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:–
मथुरा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि निकल चुकी है, लेकिन अब तक लिस्ट कहीं प्रकाशित नजर नहीं आ रही है। आगामी निकाय चुनाव को लेकर मतदाता ही नहीं, राजनेता भी इस स्थिति से परेशान हैं। राधा आर्चिद से 1100 मतदाताओं के गायब होने की शिकायत डीएम तक पहुंच गई है।
आगामी माह में निकाय चुनाव होने हैं। इसके लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है। इसमें सबसे खराब स्थिति मथुरा-वृंदावन नगर निगम की है। अब तक सदर तहसील के स्तर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा नहीं हो सका है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नौ अक्तूबर तक सूची का प्रकाशन होना था। तदोपरांत 15 अक्तूबर तक आपत्ति मांगी जानी थी। 18 अक्तूबर को इसका अंतरिम प्रकाशन किया जाना था। लेकिन निगम की मतदाता सूची की स्थिति बेहद खराब है।
अब तक बीएलओ सूची का काम पूरा नहीं कर सके हैं। क्षेत्र में मतदाता हैं, तो उनके लिस्ट में नाम नहीं है। राधा आर्चिद में 1100 मतदाताओं के गायब होने की शिकायत डीएम से की गई है। कुछ ऐसा ही हाल अन्य क्षेत्रों का है। लोगों को चिंता सता रही है कि कहीं उन्हें आगामी निकाय चुनाव में मतदान से वंचित न होना पड़े।
Share This News