मथुरा थाना रिफाइनरी पुलिस ने दो शातिर किस्म के अपराधी किए गिरफ्तार

मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—
मथुरा। गुरुवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मथुरा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी के निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रिफाइनरी पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी व SI धर्मेश कुमार SI अर्जुन राठी  ने दो शातिर किस्म के अपराधी शीशपाल उर्फ सुखपाल पुत्र अचल सिंह सोनू पुत्र नीजो निवासी साधन खेड़ा थाना अछनेरा जिला आगरा को किया गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल 4 गैस सिलेंडर 3 गैस चूल्हे दो स्टेबलाइजर बिजली वाले एक सेट टॉप बॉक्स 68 गुट के 10 बीडी के बंडल 31 स्वीटी सुपारी वह एक बाइक Splendor प्लस UP80CX0037 तो अधा तमंचे एक तमंचा 12 बोर का कारतूस जिंदा एक तमंचा 315 बोर का कारतूस जिंदा 315 कारतूस बरामद हुए 
Share This News