मथुरा में फिर हादसाः यार्ड जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे
मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:—-
मथुरा में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही का नतीजा सामने आया। यहां अलवर से मथुरा रेलवे यार्ड में जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पलट गए। डिब्बे पलटने पर दोनों डिब्बों के एक्सल अलग हो गए। घटना से 10 घंटे तक रेलवे यार्ड रूट बंद रहा।
गुरुवार दोपहर को अलवर से 45 खाली डिब्बे लेकर मालगाड़ी एमटी बॉक्स मथुरा आ रही थी। दोपहर 1:10 बजे मालगाड़ी को चालक अलवर रूट के क्रॉस ओवर से थर्ड लाइन होते हुए यार्ड लाइन पर लेकर जा रहा था।
इसी दौरान यार्ड व नया बस अड्डा के बीच अचानक 22-23 नंबर के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और पलट गए। घटना में दोनों डिब्बों के एक्सल डिब्बे से अलग हो गए। इससे यार्ड लाइन की एक व दो नंबर का मार्ग बंद हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आगरा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन लेकर वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर विक्रमजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डिब्बों से अलग हुए एक्सल की सेटिंग कर सही किया गया।
शाम को डीआरएम रंजन यादव परिचालन, सेफ्टी व अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंच गए। रात 9:20 बजे रूट चालू हो सका। एनसीआर के पीआरओ गौरव बंसल ने बताया कि मामले की जांच कमेटी बना दी गई हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना यार्ड लाइन की थी। इससे यात्री गाड़ी प्रभावित नहीं हुई।
बार-बार पटरी से उतरती मालगाड़ियों पर उठते सवाल
मथुरा में मालगाड़ी के बार-बार पटरी से उतरने को रेल अधिकारी हल्के में ले रहे हैं। चार अक्तूबर को राजस्थान के बनास से सीमेंट लेकर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने से लाइन टूट गई थी। उसमें रेल अधिकारियों ने अजमेर में हुई सीमेंट लदान में खामी बताकर दोषी कर्मचारियों का बचाव किया।
इसी तरह गुरुवार को हुए डिरेलमेंट में दोषी कर्मचारियों का बचाव किया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल अफसरों द्वारा घटना के बनाए गए ज्वाइंट नोट में मालगाड़ी के ड्राइवर द्वारा झटका देने से डिब्बे पलट जाना बताया जा रहा है।
Post Views: 774