मदरसा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैली निकाल कर जगाई राष्ट्रीय एकता की अलख

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोडः—-

अम्बेडकरनगर यू पी नन्हे मुन्ने सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर राष्ट्रीय एकता की अलख जगाते हुए पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया जिसकी क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।


शासन की मंशानुरूप 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम क्रम में आज टाण्डा नगर में स्थित प्रसिद्ध मदरसा कंजुलउलूम व मदरसा मंज़रे हक के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई। नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के हाथों में देश प्रेम से प्रेरित तख्तियाँ थी और ‘हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एअपस में हैं भाई भाई’ के नारे लगा रहे थे। उक्त अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जगन्नाथ प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि देश को एकता व अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में छात्र छात्राओं की अहम भूमिका होतो है। मदरसा प्रबन्धनक तुफ़ैल अख्तर ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने का काम सदैव मदरसों से होता आ रहा है और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज बच्चों ने क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को देश प्रेम के लिए जागरूक किया। उक्त अवसर पर मदरसा के सभी अध्यापकगण सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share This News