मनोहर वाटिका पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल में इनाम समारोह मनाया गया ।
मनोहर वाटिका पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल में इनाम समारोह मनाया गया ।
ज
जंडियाला गुरु न्यूज लााईव संंवाददाता (कवलजीत सिंह परगट सिंह )
मनोहर वाटिका पब्लिक स्कूल सोसायटी के अधीन चल रही इस संस्था में प्रि नर्सरी से 12 वी कक्षा तक स्कूल के समागम की शुरुवात भजन गायन और श्री गणेश वंदना दुवारा की गई । इस मौके पर अमृतसर कॉलेज ऑफ इन्जिरिंग के एम डी रजनीश अरोड़ा और मानयोग डी एस पी गुरप्रताप सिंह सहोता जंडियाला गुरु मुख्य तौर पर पहुचे ।इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ,सुनील जैन ,प्रिंसिपल सविता कपूर और निशा जैन ने जोत को जला कर समारहो की शुरुवात की और छात्रों ने रंगारंग प्रोग्राम दिखा कर सभी को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया ।प्रोग्राम को देखकर रजनीश अरोड़ा ने छात्रों व स्कूल के स्टाफ की प्रसंसा की और इस के बाद स्कूल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ,सुनील जैन ने आए हुए मेहमानों को समान चिन्ह दे कर उनका स्वागत किया ।