मल्लिकार्जुन मन्दिर मे माघ खिचड़ी का आयोजन।
मल्लिकार्जुन मन्दिर मे माघ खिचड़ी का आयोजन
एचएनएल नेटवर्क:-
अस्कोट : प्रसिद्ध मल्लिकार्जुन मन्दिर मे माघ खिचड़ी भोग का आयोजन मन्दिर समिति की ओर से किया गया।आयोजन मे अस्कोट और आस पास क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
मन्दिर समिति के प्रदीप पाल ने बताया कि प्रतिवर्ष पवित्र माघ महीने मे भगवान मल्लिकार्जुन को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है और इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग यहां पहुंचते हैं।
भगवान मल्लिकार्जुन पर लोगो की विशेष आस्था है ये सन्तान प्राप्ति वरदानी के रुप मे भी जाने जाते हैं।
मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित एन.डी.पंत बताते हैं कि यूं तो हर दिन पूजा हो सकती है पर वैकुण्ठ चतुर्दशी,माघ पूर्णिमा,महाशिवरात्री एवं सावन माह जैसे कुछ पर्व पर ही भगवान मल्लिकार्जुन की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।भोग लगाने से पहले जलाभिषेक कर शंख जड़ा हुआ सोने का जनेऊ स्वस्फुटिक शिवलिंग पर धारण कराना जरुरी होता है जो अन्य समय मे अस्कोट पाल राजपरिवार के यहां रखा जाता है।
इस अवसर पर कुवंर भानुराज पाल,प्रदीप पाल,अजय अवस्थी,राजनारायण धामी,तेज बहादुर पाल,गणेश भट्ट,के.बी.पाल,त्रिलोक बिष्ट,तनुज,राजेन्द्र बोरा,चंचल बोरा आदि लोगो न
