महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं को सार्थक ढंग से उठा रहा मीडिया : राज्यमंत्री
कुरुक्षेत्र, से न्यूज लाईव संंवाददाता :राकेश शर्मा की रिपोंट:——
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि देश व प्रदेश में महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं को उठा कर मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिस कारण मौजूदा दौर में मीडिया का महत्व ओर भी बढ़ गया है। मीडिया में प्रकाशित महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं पर यदि नेता व प्रशासनिक अधिकारी सहनशीलता से विचार करें, तो निश्चित तौर पर देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास होगा। वे शनिवार को मीडिया वेलफेयर क्लब (र•िा) कुरुक्षेत्र द्वारा नीलकंठी यात्री निवास में आयोजित दीवाली मिलन समारोह में बतौर मु यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पहले क्लब के प्रधान बाबूराम तुषार, महासचिव जसबीर सिंह दुग्गल, अशोक यादव, बृजेश दिवेद्धी, संजीव राणा, विशाल जोशी, विनोद मैहला और राकेश नरुला ने यहां पहुंचने पर राज्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के पत्रकार संगठनों द्वारा मु यमंत्री के समक्ष रखी प्रमुख मांगों पर सीएम ने सहमति जता दी है। इस कारण प्रदेश भर में कार्यरत 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी पत्रकारों को पैंशन योजना में शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए मेडिकल बीमा भी शुरु किया जा रहा है। इतना ही नहीं, पत्रकारों को मान्यता देने के नियमों का भी सरलीकरण किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया वेलफैयर क्लब को निजी कोष से 2 लाख रुपये अनुदान देने की भी घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक समिति थानेसर के चेयरमैन देवीदयाल शर्मा घराड़सी ने करते हुए वर्तमान में मीडिया के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में क्लब के सचिव मुकेश शर्मा, राजकुमार वालिया, जेएस सोलखे एडवोकेट, जरनैल सिंह रंगा, सरबजोत सिंह सरब, सुखबीर सैनी, सतविंद्र सिंह, सुनील वधवा, मुनीष मुंडे और राजकुमार कौशिक ने चेयरमैन का स्वागत फूल-मालाओं से किया। विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला प्रधान धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में काम करते हुए अहम मुद्दों को उजागर करते हैं, इसलिए सरकार को उनके हितों की रक्षा करनी चाहिए। यहां पहुंचने पर जिला प्रधान का अभिनंदन मनीष सिंधवानी, राकेश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, राजेंद्र स्नेही, चंद्र अग्रवाल और डा. दीपक देवगण ने किया। विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं समाजसेवी विशाल सिंगला ने कहा कि पत्रकार भाईचारा समाज को आइना दिखाने का काम करता है, इसलिए आमजन व प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर विशाला सिंगला का स्वागत डा.प्रदीप गोयल, दीपक वशिष्ठ, महिपाल वालिया, सतपाल सिंह रामगढ़िया और रमेश गर्ग ने किया। फास्ट-वे के उत्तरी हरियाणा महाप्रबंधक सुनील राय ने मीडियाकर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाचारों में संतुलन बना कर चलना समय की मांग है। मंच का संचालन शिक्षक डा. आबिद अली ने करते हुए पत्रकारों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया। कार्यक्रम में एनडी गुप्ता, दुर्गादास, सतप्रकाश सैनी, संजीव बंसल, नरेश कुमार, प्रमोद कौशिक, जयनारायण खटक, संजय गर्ग, शाहाबाद से जतिंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सैनी, शशि मित्तल, कुलवंत शर्मा, राममूर्ति स्वामी, रूबि प्रजापत, सुरजीत विनायक, बाबैन से राजेश शर्मा, सोहन लाल सैनी, रवि कुमार, राकेश कुमार शर्मा, लाडवा से नरेश गर्ग, कैलाश गोयल, झांसा से विजय वधवा, राजेश कुमार, पवन चौपड़ा, इस्माईलाबाद से मनदीप सिंह सैनी, केएल सचदेवा, दीपक वशिष्ठ, पिहोवा से अभिषेक पूर्िणमा, पुनीत सांगर, विकास राणा, जसबीर सिंह जस्सी, यज्ञदत्त शर्मा, शमेशर सैनी, सुनील धीमान, रवि शर्मा, संदीप शर्मा, जगीर मौर, शेखर धवन, विनोद कुमार, सतपाल सिंगला, जसविंदर सिंह, दुष्यंत सैनी, गुरप्रीत सिंह रामगढ़िया, रविंदर मोहन शर्मा सहित जिला भर से आए पत्रकार मौजूद रहे। समाजसेवी संस्था ओस्का की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. चंद्रपाल पूनिया, डा. आबिद अली, सचिव सुदांशू और हिमांशु ने सामाजिक कार्याें के लिए मीडिया वेलफैयर क्लब के प्रधान बाबूराम तुषार को प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया।