महाविद्यालय में नए सत्र2017-18 के शुरू होने के उपलक्ष्य पर हवन व रंगारंग का आयोजन संम्पन्न
बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव रिपोटर सुनील शमां:—
बहादुरगढ़ शहर के वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में नए सत्र2017-18 के शुरू होने के उपलक्ष्य पर हवन व रंगारंग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में झज्जर जिले की उपयुक्त श्रीमति सोनल गोयल मुख्यतिथिे के रूप मे पहुंची। वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय के सदस्यो की तरफ से जिला उपयुक्त श्रीमति सोनल गोयल का छात्राओ ने फुल मालाएे से जोरदार स्वागत किया गया । इस कार्यक्र्म मे बहादुरगढ़ शहर के SDMश्री जगनिवास व सभी गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे।इस अवसर पर जिला उपयुक्त श्रीमति सोनल गोयल ने नए सत्र 2017-18 शुरू होने पर कालेज की सभी छात्राओ को उऩके उज्वल भविष्य के शुभ कामनाऐ की तथा छात्राओ को समानित भी किया।इस अवसर पर वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय प्रिसिपल मैडम श्रीमति डॉ आशा शर्मा ने भी नए सत्र शुरू होने पर शुभ कामनाऐ दी।