महिमा डोबाल बनी अध्यक्ष,सभी सीटों पर एनएसयूआई  का कब्जा

गणाई गंगोली से न्यूज लाईव के लिए दीन दयाल उपाध्याय की रिपोंट:-

गणाई गंगोली-राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में प्रथम बार के चुनाव में सभी सीटों में एनएसयूूूआई  के प्रत्याशियों ने बाजी मारी महाविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संंघ    चुनावों में अध्यक्ष पद पर महिमा डोबाल  छात्रा उपाध्यक्षा पर शीला बोरा ,  जीते जबकि सचिव पर रमेश सूंठा  विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर जगदीश चंद्र  निर्विरोध चुने गये ।

 

 

 

 

 

 

Share This News