महिला संगठन ने बेरीनाग की समस्याओ के निराकरण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन:-
महिला संगठन ने बेरीनाग की समस्याओ के निराकरण के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन:—-
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्यालः—
बेरीनाग महिला संगठन के लोगो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे कहा गया है कि नगर मे स्ट्रीट लाईट,तथा सौर उजां लाईट लगाये जाने की माँग की है। और नगर में आवारा जानवरो से लोगो को हो रही परेशानी से निजात दिलाये जाने की माँग की है। महिला संगठन के महिलाओ ने बताया कि नगर मे स्ट्रीट लाईटें न होने से लोगो को परेशानी हो रही है। लोगो को आये दिन स्ट्रीट लाईट न होने के कारण जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है। उन्होने माँग की है कि बेरीनाग बाजार व आसपास के क्षेत्रो मे स्ट्रीट लाईटे लगायी जाय तथा आवारा कुत्तो से भी निजात दिलाया जाय ज्ञापन देने वालो मे प्रकाश बोरा,सरस्वती शाह,पुष्पा देऊपा,खिला राठौर,विमला राठौर,दीपा राठौर,विधा रावत,पुष्पा मेहरा,उमा रावत,कलावती बाफिला,गंगा उपाध्याय,सहित कई लोग सामिल थे।